चेहरे के भद्दे मुंहासे होंगे कम, ऐसे लगाएं दही और फिटकरी


By Farhan Khan31, Jan 2025 08:00 PMjagran.com

मुंहासे होते हैं दर्दनाक

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन मुलायम और चमकदार हो लेकिन मुंहासे के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता। ये अक्सर दर्दनाक होते हैं।

मुंहासे के लिए दही और फिटकरी का इस्तेमाल

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में दही और फिटकरी आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

फिटकरी के फायदे

फिटकरी में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को मारने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

दही स्किन के लिए गुणकारी

वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और डेड सेल्स को साफ करता है, जिससे मुंहासों का जोखिम कम होता है।

दही और फिटकरी से बना फेस पैक

आप भद्दे मुंहासे कम करने के लिए दही और फिटकरी से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस पैक बनाने के लिए एक छोटे कटोरे में फिटकरी का पाउडर लें।

फेस पैक बनाने का तरीका

अब इस फिटकरी पाउडर में थोड़ा पानी डालकर इसे अच्छे से मिलाएं। जब फिटकरी पूरी तरह से घुल जाए, तो इसमें दही मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं।

ऐसे चेहरे पर लगाएं फेस पैक

इस फेस पैक को मुंहासे वाली जगह पर लगाएं। फेस पैक को सूखने दें। तकरीबन 10-15 के मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे मुहांसे कम हो जाएंगे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com