कोर्सेट डिजाइन आजकल लड़कियों के बीच बेहद ट्रेंड कर रहा हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस Kiara Advani के स्टाइलिश कॉर्सेट आउटफिट्स दिखाएंगे, जिनको आप शादियों से लेकर पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने मल्टी कलर का कोर्सेट फिश कट गाउन को स्टाइल किया हैं। कॉकटेल पार्टी में आप मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ गाउन को स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की डिजाइनर साड़ी पर यह कोर्सेट ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप शादी में इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
व्हाइट कलर की रॉयल स्टाइलिश साड़ी को एक्ट्रेस ने कोर्सेट ब्लाउज और खूबसूरत नेकलेस के साथ वियर किया हुआ हैं। आप इसे अपनी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने के लिए पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस इस लुक में बेहद क्लासी नजर आ रही हैं। आप ऑफिस पार्टी या इवेंट में इस लुक को टाइट बन या लाइट कर्ल्स हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं। गोल्डन स्टड इयररिंग्स इस लुक में चार चांद लगा देंगे।
रेड कलर का यह स्लिट गाउन बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत है। सगाई पर यंग गर्ल्स के लिए यह गाउन बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे डार्क न्यूड मेकअप और हेयर एक्सेसरीज के साथ क्रिएटिव लुक दे सकती हैं।
इस टॉप को आप लेदर पैंट्स और लेदर जैकेट के साथ कैरी करके महफिल की जान बन सकती हैं। नॉर्मल हैंगआउट के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।
Kiara रेड कलर की शिमरी ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं। आप सिल्वर लॉन्ग इयररिंग्स और डार्क न्यूड मेकअप के साथ इस ड्रेस को पार्टी या अपने बर्थडे पर कैरी कर सकती हैं।
अगर आप ट्रेंड के साथ कॉर्सेट डिजाइन की ड्रेस और लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो एक बार Kiara के लुक को जरूर ट्राई करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@kiaraaliaadvani)