अधिकतर लोग ग्लोइंग स्किन के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये फेसवॉश चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर डालते हैं।
ऐसे में फेसवॉश की जगह इस घरेलू फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते है, ये चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखेंगे।
इस फेसपैक को बनाने के लिए इन चीजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए ओट्स, मसूर की दाल, हल्दी पाउडर, दही, गुलाब की पत्तियों का पाउडर लें।
इसे बनाने के लिए एक कटोरे में मसूर की दाल, ओट्स और हल्दी पाउडर को मिक्स कर लें। गुलाब की पंखुडयों से पाउडर बनाएं और किसी डिब्बे में स्टोर करें।
इस पाउडर को एक चम्मच में लेकर दही मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।
इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धुलें। इस फेसपैक को रोजाना चेहरे पर लगाएं, जल्द ही असर दिखना शुरू होगा।
जल्द ही स्किन ग्लो करने लगेगी, इसके साथ ही चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM