IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें पैकेज के बारे में


By Priyanka Singh05, Sep 2022 12:48 PMjagran.com

आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज

आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज। इस पैकेज में आप कर सकते हैं केरल के कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर, तो क्या है इस पैकेज की कीमत और अन्य जरूरी डिटेल्स, जानें यहां।

पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Amazing Kerala, पैकेज की अवधि- 7 रात और 6 दिन, ट्रैवल मोड- फ्लाइट, डेस्टिनेशन कवर्ड- एलेप्पी, मुन्नार, थेक्कड़ी, कोयम्बटूर, प्रस्थान की तारीख- 15 अक्टूबर 2022

मिलेंगी ये सुविधाएं

आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। कोयम्बटूर, मुन्नार, एलेप्पी, थेक्कड़ी में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

- 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), और 6 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी। घूमने के लिए शेयरिंग में एसी बस की सुविधा मिलेगी। इस पैके में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

पैकेज का खर्च

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,200 रुपए चुकाने होंगे। दो लोगों को 49,900 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

बच्चों के लिए अलग शुल्क

वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,200 रुपए का शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 40,550 और बिना बेड के 38,100 रुपए देने होंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पै