पीठ में दर्द हो तो कौन-सी एक्सरसाइज करनी चाहिए?


By Farhan Khan08, Feb 2024 12:31 PMjagran.com

पीठ और हाथों में दर्द होना

वर्किंग प्रोफेशनल में दिन के ज्यादातर घंटे आपको बैठकर काम करना पड़ता है, तो पीठ, गर्दन, कंधे और हाथों में दर्द व अकड़न जैसी समस्याएं बहुत ही आम हैं।

एक्सरसाइज की मदद से दर्द हो सकता है कम

हालांकि रोजाना कुछ देर की एक्सरसाइज से आप इस दर्द को बढ़ने से आसानी से रोक सकते हैं, लेकिन वक्त की कमी के चलते कुछ लोग चाहते हुए भी एक्सरसाइज नहीं कर पाते।

बैठे-बैठे कर सकते हैं ये एक्सरसाइज

अगर आपका भी शेड्यूल बहुत बिजी रहता है। मॉर्निंग या ईवनिंग कोई भी टाइम फ्री नहीं, तो आप अपनी डेस्क पर बैठे-बैठे ये एक्सरसाइज कर सकते हैं।

कंधों को ऊपर उठाएं

कुर्सी पर बैठे-बैठे अपने कंधों को ऊपर उठाएं और फिर इन्हें आगे-पीछे कर हल्के-हल्के हिलाएं। गोल-गोल भी घुमाएं।

असरदार एक्सरसाइज

ये कंधों की जकड़न और दर्द दूर करने की आसान और असरदार एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज को करने से आपको काफी राहत मिलेगी।

उल्टे हाथ को सीधे कंधे पर रखें

पीठ के ऊपरी और बीच के हिस्से में होने वाले दर्द से राहत के लिए अपने सीधे हाथ को उलटे कंधे पर और उल्टे हाथ को सीधे कंधे पर रखें।

गहरी सांस लें

इतनी गहरी सांस लें कि पीठ तक महसूस हो। आधे मिनट तक इसी पोस्चर में रहें। धीरे-धीरे नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।

बैक सपोर्ट मिले

इसके अलावा कुर्सी पर कभी भी सिर्फ आगे वाले हिस्से पर न बैठें। बैठने का तरीका ऐसा होना चाहिए जिससे आपकी बैक को सपोर्ट मिले।

20 सेकंड तक पैर उठाएं

इसके बाद एक पैर को एकदम सीधा उठाएं। लगभग 20 सेकेंड तक ऐसे ही पैरों को उठाएं रहें। अब दूसरे पैर से यह प्रक्रिया दोहराएं।