डबल चिन से छुटकारा दिलाने वाली एक्‍सरसाइज


By Farhan Khan27, May 2024 02:06 PMjagran.com

चेहरे पर फैट

हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखना पसंद करता है। लेकिन चेहरे पर जमा फैट हमारी सुंदरता को कम कर सकता है।

चेहरा बड़ा लगना

खासतौर पर मोटे-फूले गाल और डबल चिन के कारण हमारा चेहरा बहुत बड़ा लगता है।

करें ये एक्सरसाइज

ऐसे में आज हम आपको कुछ एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे। जिसको रोजाना रूटीन में कर लेंगी तो चेहरे की चर्बी महीने भर में गल जाएगी।

चिन लिफ्ट

डबल चिन को कम करने के लिए आप चिन लिफ्ट एक्सरसाइज करें। इसमें आप अपनी ठुड्डी को उठाकर सीलिंग की तरफ देखें।

चिन पर दबाव

इससे आपकी चिन पर दबाव बनेगा और खिंचाव आने से फैट गलेगा। यह एक्सरसाइज डबल चिन के लिए बेस्ट है।

पाउट एक्सरसाइज

पाउट एक्सरसाइज करके आप अपने गालों से फैट को कम कर सकती हैं। इससे आपके चिक्स टाइट होंगे आप चेहरे को अच्छा आकार मिलेगा।

अल्फाबेट एक्सरसाइज

यह एक्सरसाइज भी डबल चिन को कम करने में बहुत कारगर है। बस आपको इसमें तेज-तेज ओ और ई बोलना है।

गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव

इससे आपके गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न हो। इससे डबल चिन जल्दी कम होती है।

अगर आपकी भी डबल चिन हैं तो ये एक्सरसाइज जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com