गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में हमे इस वेदर में लाइट कलर के ऑउटफिट पहनने ज्यादा पसंद होते हैं। जो कि हमें गर्मी से बचाने के साथ कूल लुक देते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ के लाइट कलर सूट जिन्हें आप इस समर सीजन ट्राई कर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
हाल में अभिनेत्री ने व्हाइट कलर के गोल्डन बॉर्डर सिंपल सोबर सूट में अपना लेटेस्ट गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जिसमें वो माशाल्लाह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
समर सीजन के लिए आमना का लेवेंडर कलर फ्लोरल सूट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप इसे ऑफिस में भी स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ब्लू पेंट सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑफिस से लेकर कहीं घूमने जाने के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
गर्मियों के लिए आमना का स्काई ब्लू चिकनकारी सूट लुक भी बेस्ट रहेगा। ये आपको कंफर्ट और कूल लुक देगा।
समर में पिंक कलर भी काफी प्रिटी लुक देता है। आप किसी फंक्शन में इस तरह के प्लाजो सूट पहन सकती हैं।
आमना शरीफ येलो कलर के क्रैप फैब्रिक सूट में ब्यूटीफुल लग रही हैं। गर्मियों के लिए ये शानदार कलर रहेगा।