50 के बाद पुरुषों को जरूर कराने चाहिए ये मेडिकल टेस्ट


By Priyam Kumari13, Jun 2025 11:58 AMjagran.com

पुरुषों के लिए हेल्थ केयर टिप्स

उम्र बढ़ने के साथ ही पुरुषों की सेहत को खास देखभाल की जरूरत होती है। भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है।

50 के बाद कौन से टेस्ट करवाएं?

अक्सर कामकाज और अन्य वजहों से पुरुष अपनी सेहत को नजरअंदाज करते हैं, जिससे उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पुरुषों के लिए मेडिकल टेस्ट

अगर आपकी उम्र भी 50 प्लस है, तो इन मेडिकल टेस्ट को हर साल जरूर करवाना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल टेस्ट

अगर आपके पापा 50 प्लस हैं, तो उनका कोलेस्ट्रॉल टेस्ट जरूर करवाएं। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल हार्ट रोग के खतरे को बढ़ाता है।

ब्लड प्रेशर टेस्ट

गर्मी के दिनों में 50 प्लस पुरुषों को ब्लश प्रेशर टेस्ट जरूर कराना चाहिए। यह ब्लड प्रेशर को सही तरीके से मैनेज करने में मदद करता है।

कोलन कैंसर की जांच

इन दिनों कैंसर की समस्या लोगों में बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में 50 प्लस पुरुषों को कोलन कैंसर की जांच सही समय रहते कराना चाहिए।

ब्लड शुगर टेस्ट

बढ़ती उम्र के साथ-साथ डायबिटीज की समस्या का खतरा भी बढ़ता हैं। ऐसे में साल में दो बार ब्लड शुगर की जांच करवानी चाहिए।

बोन डेंसिटी टेस्ट

50 के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। ऐसे में बोन डेंसिटी टेस्ट हर पुरुष को समय रहते करवा लेना चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva