इंडियन मॉडल और खूबसूरत एक्ट्रेस अपने हर आउटफिट में रॉयल और हॉट लगती हैं। जी हां, आइए नजर डालते हैं Esha Gupta की हॉट और सेसी तस्वीरों पर।
Esha इस तस्वीर में एकदम रानी जैसी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने टाइट बन हेयर स्टाइल और हैवी नेकलेस के साथ लहंगे को बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया है।
एक्ट्रेस ने इस फोटो में डिजाइनर ब्लैक ड्रेस को सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके बॉसी लुक कैरी किया है। Esha के स्टाइल ने उनकी तस्वीर में चार- चांद लगा दिए है।
एक्ट्रेस ने हैवी डिजाइनर साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बन मैसी बन हेयर स्टाइल बनाया है। फोटो में उनका लुक बेहद यूनिक और क्लासी लग रहा है।
बोल्ड न्यूड मेकअप के साथ आप एक्ट्रेस के लुक को पार्टी में कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस उनके लुक में चार चांद लगा रहे है। इस फोटो में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं।
डिजाइनर ट्यूब ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने स्लिट साड़ी को कैरी किया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव और सेसी लुक दे रही है।
लॉन्ग डिजाइनर ड्रेस के साथ एंब्रॉयडरी वाला ब्लेजर एक्ट्रेस के लुक को रॉयल बना रहा है। साथ ही, डार्क मेकअप ईशा के स्टाइल को दूर से हाइलाइट करने का काम करेगा।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@egupta)