यदि आप दिसंबर महीने में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं। तो मनाली आपके लिए बेस्ट है।
मनाली में रोहतांग के अलावा बहुत से पर्यटन स्थल हैं, जहां पर आप बर्फ का दीदार कर सकते हैं।
दिसबंर से मार्च के बीच पर्यटन नगरी मनाली में ही बर्फ के फाहे गिरते हैं। पर्यटक यहां बिना संकोच के घूमने आ सकते हैं।
दिसंबर महीने में मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए रोहतांग की अटल टनल बहुत ही आनंदित करेगी।
दिसबंर महीने में मनाली आने वाले पर्यटकों को सोलंग नाला, अंजनी महादेव व फातरू में बर्फ के दीदार होंगे। सोलंग नाला सहसिक खेलों का हब है।
बर्फ के दीदार करने के साथ-साथ अगर आप बर्फ से बने घर ईग्लू में भी रहने का आनंद उठाना चाहते हैं तो हामटा पर्यटन स्थल में जरूर आएं। हामटा मनाली से 18 किमी दूर है।
मनाली में पर्यटन स्थल से मशहूर कोठी व गुलाबा में आप दिसंबर के महीने में आसानी से बर्फ का दीदार कर सकते हैं।