Elli AvrRam ने लॉन्ग गाउन में लूटी लाइमलाइट


By Akanksha Jain24, Dec 2022 03:39 PMjagran.com

लेटेस्ट लुक

एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

आउटफिट

लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने फ्रिल लॉन्ग गाउन कैरी की है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

ओवरऑल लुक

इस लुक के साथ एली अवराम ने हाई हील्स कैरी की है और न्यूड मेकअप किया है।

रेड कार्पेट परफेक्ट

एक्ट्रेस का यह लुक रेड कार्पेट परफेक्ट है। एली के इस लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

ब्यूटीफुल एली

एली अवराम बेहद खूबसूरत है उनकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह शुमार हैं।

हॉटनेस

हॉटनेस के मामले में भी एक्ट्रेस काफी आगे हैं। इस लॉन्ग गाउन में भी एली बेहद हॉट लग रहीं हैं।

All photo credit: Instagram/ Elli AvrRam