इंडिया की Miss Universe अपनी खूबसूरती को लेकर सभी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। Manika Vishwakarma के स्टनिंग लुक्स मॉडल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आइए नजर डालते हैं इनके क्लासी और हॉट लुक्स पर।
Manika ने ब्रेड हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप के साथ इस जरी वर्क प्लाजो सूट को स्टाइल किया है। वह इसमें बेहद हसीन लग रही है।
ऑफ शोल्डर कोर्सेट गाउन में Manika काफी खूबसूरत लग रही है। साथ ही, उनका टाइट बन हेयर स्टाइल लुक में चार चांद लगा रहा है।
नई नवेली दुल्हन ससुराल में रॉयल लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। Mainka ने हैवी ज्वेलरी के साथ इस हैवी साड़ी को स्टाइल किया है।
यंग गर्ल्स क्लब पार्टी में हॉट और सेसी लुक कैरी करने के लिए Manika के इस आउटफिट को ट्राई करें। साथ ही, बोल्ड डार्क मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।
शादी में रॉयल महारानी लुक लेने के लिए Manika का यह लहंगा आपके लिए बेस्ट है। मिस यूनिवर्स ऑफ इंडिया इस आउटफिट में कमाल की लग रही है।
रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी में महफिल की हाइलाइट बनने के आप Manika के इस गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह आपको हॉट के साथ गॉर्जियस लुक देगा।
लाइट पिंक कलर शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ अपने बर्थडे पार्टी में पहन सकती हैं।
Miss Universe of India की Manika Vishwakarma के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@mani_navrang)