Kajol के टॉप+एलिगेंट हेयर स्टाइल्स


By Akshara Verma21, Apr 2025 02:30 PMjagran.com

Kajol के 7 शानदार हेयर स्टाइल

आउटफिट को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Kajol Devgan के इन 7 हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए नजर डालते हैं।

स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल

काजोल इस स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस तरह के बन को हैवी और रॉयल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

कर्ली हेयर स्टाइल

आप डेट नाइट पर हॉट और सेसी लुक लेने के लिए शॉर्ट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। कर्ली हेयर स्टाइल हमेशा से काफी ट्रेंड कर रहा है।

पोनी हेयर स्टाइल

Kajol ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ पोनी हेयर स्टाइल कैरी किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप ऑफिस और कॉलेज में आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

साइड ट्विस्टेड हेयर स्टाइल

गोल फेस वाली महिलाएं और लड़कियां इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। यह आपको बॉसी लुक देंगे। साथ ही, फॉर्मल आउटफिट में चार चांद लगा देंगे।

हॉफ टाई हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल बनाने में काफी ईजी होता है। आजकल सभी लड़कियां हर आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हॉफ टाई को बनाती हैं।

वेवी हेयर स्टाइल

पार्टी में हाइलाइट होने के लिए आप सिंपल और डिसेंट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एलिगेंट लुक देगा। साथ ही, आपके आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

मेसी बन

लड़कियों को मेसी बन बनाना काफी पसंद है। एक्ट्रेस ने लॉन्ग ब्लेजर को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस हेयर स्टाइल को कैरी किया है। वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आप Kajol Devgan के इन हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kajol)