Dussehra पूजा पर ट्राई करें ये अनारकली सूट्स


By Priyam Kumari01, Oct 2025 03:13 PMjagran.com

दशहरा कब है?

हिंदू धर्म में दशहरा एक प्रमुख पर्व है, जिसे अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस साल यह 2 अक्टूबर को पूरे देशभर में माना जाएगा।

महिलाओं के लिए अनारकली सूट

अगर आप इस दशहरा पूजा पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन अनारकली सूट को पहनकर शानदार लग सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट सूट

दशहरा पूजा पर फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहनकर सादगी भरा लुक पा सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके कैरी करें।

मिरर वर्क सूट

हर खास मौके पर मिरर वर्क अनारकली सूट पहनकर ब्यूटीफुल लगेंगी। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और लाइट मेकअप जरूर ट्राई करें।

हैवी बॉर्डर सूट

इस फेस्टिव सीजन पर हैवी बॉर्डर वर्क अनारकली सूट के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करें। यह आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देगी।

फ्रंट कट सूट

अगर आप अनारकली सूट में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे फ्रंट कट अनारकली सूट को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

जरी वर्क सूट

दशहरा पूजा पर जरी वर्क अनारकली सूट के साथ गोल्डन ज्वेलरी ट्राई करें। इस तरह के सूट हर उम्र की महिला पर खूब जचती हैं।

लॉन्ग प्रिंटेड सूट

अगर आप पूजा के दिन कुछ लाइटवेट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के लॉन्ग प्रिंटेड सूट के साथ न्यूड मेकअप और हैवी झुमके कैरी करें।

दशहरा पूजा पर इन सूट्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram