एक्ने होंगे कम, ये जड़ी-बूटियां करें इस्‍तेमाल


By Priyam Kumari24, Dec 2024 02:46 PMjagran.com

एक्ने

हर किसी की चाह होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखाई दें। इसके लिए वह तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स और पार्लर जाकर फेशियल करवाते हैं। लेकिन फिर भी चेहरे के एक्ने यानी मुहांसे कम नहीं होते हैं।

एक्ने होंगे कम

वैसे तो मार्केट्स में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ नेचुरल जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करके इनसे आप भी छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में...

तुलसी

तुलसी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं। आप एक्ने कम करने के लिए तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

नीम

नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर आप मुंहासों पर लगा सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुहांसों को कम करने के लिए काफी फायदेमंद है।

एलोवेरा

एलोवेरा से चेहरे के कील-मुंहासे को कम करने के लिए अच्छा उपाय है। क्योंकि एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल से भरपूर होता है।

हल्दी

चेहरे के एक्ने को कम करने के लिए हल्दी एक रामबाण इलाज है। यह मुंहासे कम करने के साथ ही स्किन को भी साफ करने में मदद करता है।

चंदन

चंदन का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सूजन को कम करने में मदद करता है। इसमें सूदिंग और कूलिंग जैसे भरपूर मात्रा में गुण पाए जाते हैं।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva