वजाइनल ड्राईनेस दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?


By Farhan Khan09, May 2024 01:12 PMjagran.com

वेजाइनल ड्राईनेस

महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव कई तरह की परेशानियों की वजह बन सकते हैं, जिसमें से एक वेजाइनल ड्राईनेस भी है।

करें ये नेचुरल उपाय

ऐसे में कुछ नेचुरल उपाय हैं, जो पूरी तरह से सेफ हैं और असरदार भी। जिनसे आप वेजाइनल ड्राईनेस की प्रॉब्लम दूर कर सकती हैं।

हार्मोनल बदलाव

वेजाइनल ड्राईनेस को वैजाइनल एट्रोफी भी कहा जाता है। ये समस्या हार्मोनल बदलाव, डिलीवरी और पीरियड्स की वजह से हो सकती है।

नारियल तेल

नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं, तो योनि का रूखापन दूर करने के लिए नारियल तेल को ल्यूब्रिकेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सेहत से लेकर बालों, स्किन और यहां तक कि योनि के रूखेपन की समस्या दूर करने में भी बेहद फायदेमंद है।

नहीं होता कोई साइड इफेक्ट्स

इसके जेल में मिनरल्स की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। साथ ही इसे यूज करने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।  

बादाम का तेल

नारियल तेल के अलावा बादाम तेल को भी आप ल्युब्रिकेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। वजाइना को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए योनि के आसपास बादाम का तेल अप्लाई करें।

फैटी एसिड से भरपूर

फैटी एसिड और विटामिन ई व के से भरपूर बादाम के तेल से वजाइना की ड्राईनेस दूर होती है बिना किसी डिसकंफर्ट के।

ऐसे में ये उपाय आपके काम आ सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com