सर्दियों में फटे होठों को मुलायम कैसे करें?


By Priyam Kumari07, Dec 2024 02:51 PMjagran.com

सर्दियों में त्वचा का रखें ख्याल

सर्दियां आते ही त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। वहीं, सर्दियों में हमेशा त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि सर्द हवाएं स्किन से नमी चुरा लेती है। इसी वजह से स्किन और होंठ बुरी तरह के फटने लगते हैं।

जानिए लिप केयर टिप्स

इस मौसम में सेहत के अलावा इन दिनों होठों को भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। चलिए आज हम आपको कुछ लिप केयर टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके फटे होठों को मुलायम बना सकती हैं।

पानी पीना जरूरी

प्रदूषण और ड्राई हवा के कारण होंठ सूखने और फटने लगते हैं। ऐसे में आपको ढेर सारा पानी पीना चाहिए। पानी त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखता है। हालांकि, हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।

स्मोकिंग से बचें

स्मोकिंग हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि होंठों को भी खराब है। होंठ को सॉफ्ट और सही रखने के लिए स्मोकिंग से बचें।

घी का करें उपयोग

अगर आपको घरेलु तरीके के होंठों को सॉफ्ट रखना चाहते हैं, तो घी का उपयोग कर सकते हैं। घी फटे होंठों को पोषण देता है और त्वचा को स्मूथ और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

होंठ पर न लगाएं जीभ

कई लोग होंठ सूखने और फटने पर बार-बार इस पर जीभ लगते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से होंठों को नुकसान होता है। जिसकी वजह से दर्द और ब्लीडिंग भी हो सकती है।

लिप स्क्रब जरूरी

होंठ को हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए हफ्ते में 2-3 बार एक खास लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके लिप्स सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगी।

इसी तरह की तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Jagran