क्या आप शादी और फंक्शन में पहनने के लिए स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं? अगर हां, तो चिंता न करें। आज हम लेकर आए हैं तमिल फिल्म की फेमस एक्ट्रेस Eesha Rebba के लुक्स, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Eesha Rebba इस हैवी रॉयल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, उनका नेकलेस आउटफिट में चार चांद लगा रहा है। यंग गर्ल्स भाई की शादी में बोल्ड मेकअप के साथ लुक को कॉपी करें।
लाइट और स्टाइलिश लुक देने वाला एक्ट्रेस का यह प्लाजो सूट काफी ट्रेंड में है। आप हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ सूट को स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल लड़कियों को प्लेन साड़ी पहनना काफी पसंद है। कॉलेज गर्ल्स ब्रेड हेयर स्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ साड़ी को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।
एक्ट्रेस ने लहंगे की प्लेन स्कर्ट के साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक को डिसेंट के साथ स्टाइलिश दिखा रहा है। आप हल्दी या मेहंदी फंक्शन में ऐसे लुक को कॉपी करें।
Eesha का यह सूट सिंपल के साथ साथ रॉयल लुक दे रहा है। सूट का लाइट वर्क काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। आप सूट पर मेसी बन हेयर स्टाइल कर सकती हैं।
नई बहू ससुराल में संस्कारी और खूबसूरत दिखने के लिए इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है।
आप साड़ी और लहंगे में गॉर्जियस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस जैसे यू नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं। यह महफिल में आपको काफी तारीफ बटोरने में मदद करेगा।
ससुराल में संस्कारी और स्टाइलिश मॉडल दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@yourseesha)