इन चीज़ों का सेवन करके करें हरियाली तीज का पारण, नहीं होगा कमजोरी का एहसास


By Priyanka Singh30, Aug 2022 01:42 PMjagran.com

तली-भुनी चीज़ें करें अवॉयड

व्रत का पारण कभी भी तली-भुनी चीज़ों से न करें। सादा भोजन करें।

लिक्विड्स लें

तरल पेय पदार्थों से व्रत खोलें, जैसे- पानी, शरबत, फलों का जूस, नारियल पानी आदि।

सबसे पहले पानी पिएं

पारण में सबसे पहले पानी पिएं वो भी धीरे-धीरे। एक साथ बहुत ज्यादा पानी पीने की कोशिश न करें।

मीठी चीज़ों का करें सेवन

व्रत खोलने के लिए मीठी चीज़ों का सेवन करें। हरतालिका तीज पर बना प्रसाद ग्रहण कर सकती हैं।

तीखा-मसालेदार बिल्कुल न खाएं

तीखा, ऑयली और मसालेदार भोजन भी व्रत खोलने के न खाएं, जो गैस व एसिडिटी की वजह बन सकता है।

चाय को कहें ना

खाली पेट चाय पीने की भी गलती न करें, इससे भी पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

लंबे समय तक भूखी न रहें

व्रत खत्म होने के बाद बहुत लंबे समय तक भूखा न रहें। इससे भी सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।