खाली पेट इन चीजों का करें सेवन, सेहत रहेगी दुरुस्त


By Amrendra Kumar Yadav14, Dec 2023 11:37 AMjagran.com

दिन की शुरुआत

अधिकतर लोगों की दिन की शुरुआत चाय या फिर कॉफी के साथ शुरु होती है, जो कि सेहत पर बुरा असर डालती हैं।

होती हैं कई समस्याएं

सुबह-सुबह चाय कॉफी का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है, ऐसे में सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी के अलावा इन चीजों के सेवन से करनी चाहिए। इससे गट हेल्थ सही रहती है।

केला है फायदेमंद

सुबह-सुबह केला खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका सेवन करने से भरपूर एनर्जी मिलती है और गट हेल्थ दुरुस्त रहती है।

पपीते का करें सेवन

पपीते का सेवन खाली पेट करना भी बहुत फायदेमंद होता है, इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं और इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन

पपीते में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

पिएं सौंफ का पानी

सौंफ का पानी पीने से पाचन दुरुस्त रहता है, पेट संबंधी शिकायतें दूर होती हैं और शरीर को एनर्जी मिलती है। इसके अलावा वजन घटाने में भी सौंफ का पानी फायदेमंद हो सकता

कैसे करें सेवन?

सौंफ का पानी बनाने के लिए पहले एक गिलास पानी में थोड़ी सी सौंफ मिलाकर उबालें और फिर इस पानी को ठंडा होने पर पिएं।

ड्राई फ्रूट्स हैं बेहतर

सुबह उठकर ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे अच्छी मात्रा में पोषक तत्व मिल जाते हैं और पर्याप्त एनर्जी भी मिलती है। ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम, पिस्ता, खजूर, चिया सीड्स को शामिल कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com