मेडिकल भाषा में बात करें, तो मौसम में जब भी बदलाव होता है, तो यह पहले वाले मौसम से राहत दिला देता है, लेकिन कुछ बीमारियां भी अपने साथ लेकर आता है। ऐसे में आपकी इम्युनिटी का स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जो बदलते मौसम में आपकी इम्युनिटी को स्ट्रांग बनाने का काम कर सकती है। आइए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
जो लोग रोजाना संतरा अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे उनकी इम्यूनिटी स्ट्रांग हो सकती है। इसमें विटामिन-सी होता है और विटामिन-सी इम्यूनिटी के लिए रामबाण होता है।
हल्दी एक ऐसा मसाला है, जो सेहत के हर एंगल से रामबाण माना जाता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को जड़ से मजबूत बनाने का काम करते हैं।
इलायची में विटामिन-सी, विटामिन-बी6, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता है, जो आपकी वीक इम्यूनिटी के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।
आपको अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट में लहसुन शामिल करना चाहिए। इसमें विटामिन-सी, एंटी-माइक्रोबियल गुण, एलिसिन और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।
बादाम न केवल आपके दिमाग के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि यह आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं। इनमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन, और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं।
हालांकि, आपको इन चीजों का सेवन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन फूड्स को लिमिट में ही खाएं। ज्यादा खाने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com