बारिश में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स


By Priyam Kumari06, Aug 2025 07:00 PMjagran.com

मानसून में होने वाली परेशानियां

बारिश का महीना हर किसी को बेहद पसंद होता है। हालांकि, यह मौसम सुहाना होने के साथ कई परेशानियों को भी साथ लेकर आता है।

मेकअप को लंबे समय तक कैसे चलाएं?

इस मौसम में लड़कियों को बार-बार टचअप करने की जरूरत पड़ती है। कई बार तो घर से ऑफिस जाने तक में ही मेकअप उतर जाता है।

लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप के तरीके

बरसात के कारण भी कई बार लड़कियों का मेकअप बह जाता है। ऐसे में मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

स्किन को करें अच्छे से प्रेप

मेकअप से पहले स्किन को क्लींज करके टोनर और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

प्राइमर को न करें नजरअंदाज

बारिश के मौसम में प्राइमर एक जरूरी स्टेप है। ये स्किन को मैट लुक देता है और मेकअप को फैलने से बचाता है।

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का यूज

मस्कारा, काजल, लाइनर और फाउंडेशन जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स सब कुछ वाटरप्रूफ लें। इनसे मेकअप पानी में भी स्मज नहीं होगा।

सेटिंग स्प्रे है गेम चेंजर

मेकअप करने के बाद लॉन्ग लास्टिंग फिनिश के लिए सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं। यह मेकअप को लॉक करता है।

लिपस्टिक को करें लॉक

लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं और टिशू से एक्स्ट्रा हटा दें। फिर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं, जिससे बारिश में भी कलर टिकेगा।

इन ट्रिक्स को आजमाएं और पाएं परफेक्ट मानसून लुक हर दिन। ब्यूटी से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva