कंघी खरीदते समय याद रखें ये बातें, वरना हो जाएंगे परेशान


By Priyam Kumari30, Oct 2025 06:00 PMjagran.com

सही कंघा कैसे खरीदे?

कंघी हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत कंघी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है? इसलिए अगर आप बालों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो कंघी खरीदते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

बालों के हिसाब से चुनें कंघी

हर किसी के बालों की बनावट अलग होती है - किसी के सीधे, किसी के घुंघराले, तो किसी के वेवी। सीधे बालों के लिए पतले दांतों वाली कंघी अच्छी रहती है, जबकि घुंघराले या वेवी बालों के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी सबसे बेहतर होती है।

लकड़ी या बांस की कंघी लें

प्लास्टिक कंघियां बालों में स्टैटिक चार्ज पैदा करती हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं और फ्रिज बढ़ जाता है। वहीं, लकड़ी या बांस की कंघियां नेचुरल होती हैं, ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती हैं।

कंघी के दांतों का गैप जांचें

बहुत टाइट या नुकीले दांतों वाली कंघी बालों को खींचकर तोड़ सकती है। हमेशा ऐसी कंघी चुनें जिसके दांतों में सही दूरी हो, ताकि बाल आराम से सुलझ जाएं और सिर में दर्द न हो।

सफाई में आसान हो

कंघी में बाल, धूल या ऑयल जमने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसलिए ऐसी कंघी लें जिसे आसानी से धोया और साफ किया जा सके। इसके नियमित सफाई से बालों में संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

स्कैल्प के लिए जेंटल हो

कंघी के किनारे और दांत स्मूथ होने चाहिए ताकि स्कैल्प पर खरोंच या जलन न हो। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।

हैंडल पकड़ने में आरामदायक हो

कंघी का हैंडल मजबूत और ग्रिप वाला होना चाहिए ताकि कंघी करते समय फिसले नहीं। आरामदायक हैंडल से बाल सुलझाने में आसानी होती है और हाथों में दर्द भी नहीं होता।

अपनी कंघी कभी शेयर न करें

कंघी साझा करने से डैंड्रफ, जूं या फंगल इंफेक्शन फैल सकता है। इसलिए हमेशा अपनी पर्सनल कंघी का ही इस्तेमाल करें और उसे साफ-सुथरा रखें।

सही कंघी का चुनाव बालों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva