पहली करवा चौथ पर ऐसे हों तैयार, दिखेंगी सबसे हटके


By Priyam Kumari08, Oct 2025 04:18 PMjagran.com

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ हर सुहागन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

करवा चौथ फैशन टिप्स

इस खास मौके पर महिलाएं सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से पहली करवा चौथ पर ब्यूटीफुल लग सकती हैं।

पसंदीदा आउटफिट चुनें

करवा चौथ पर गॉर्जियस लुक के लिए लहंगा, साड़ी या अनारकली सूट चुनें। लाल, मैजेंटा, गोल्ड या क्रीम कलर का कॉम्बिनेशन पहली करवा चौथ के लिए परफेक्ट है।

फेस और मेकअप टिप्स

करवा चौथ पर हल्का ग्लोइंग बेस, क्रीमी फाउंडेशन और कंसीलर से स्किन पर परफेक्ट फिनिश दें। अपनी आंखों को काजल से हाइलाइट करें। लाइट पिंक या रेड लिपस्टिक लुक को फ्रेश और ट्रेडिशनल बनाएगी।

ज्वेलरी का सही चुनाव

करवा चौथ पर हैवी ज्वैलरी से बचें। चूड़ी, कान की झुमके और हल्का नेकपीस पहनें। अगर ट्रेंडिंग लुक चाहिए तो मैचिंग टिका या हेडपीस जोड़ सकते हैं।

हाथों और मेहंदी का ध्यान

मेहंदी डिजाइन सरल लेकिन आकर्षक रखें। पहली करवा चौथ पर आप पति के नाम या दिल वाले पैटर्न शामिल कर सकती हैं। वहीं, हाथों को मॉइस्चराइज करना न भूलें।

हेयरस्टाइल और स्किन केयर

बालों को हल्के कर्ल या सॉफ्ट वेव्स में रखें। अगर लंबा समय है तो हल्का हेयर ऑयल लगाने के बाद हेयरस्टाइल बनाएं। फेस पर मॉइश्चराइजर और हल्का हाइलाइटर लगाएं।

एक्सेसरीज से लुक कम्पलीट करें

सिंपल क्लच या पोटली बैग, मैचिंग बिंदी और हल्का माला या चोकर पहनें। ये छोटी-छोटी चीजें पूरे लुक को स्टाइलिश और एलीगेंट बनाती हैं।

पहली करवा चौथ पर खुश रहें और अपनी पर्सनैलिटी से सबको इंप्रेस करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram