इशिता दत्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल्स से अपना सफर शुरू कर बेहद कम समय में फिल्मों में भी अच्छा नाम कमा लिया।
एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ इशिता फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर लुक बेहद खूबसूरत होता है। इंडियन लुक में डीवा कहर ढाती हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस के ट्रेंडी सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस दशहरा पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर टील ब्लू कलर के शिमरी वर्क गरारा फ्रंट कट सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आप चाहे तो इस तरह के हैवी घेर शरारा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसके संग आप भी झुमकी इयररिंग और जूड़ा बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इशिता दत्ता का ए लाइन पिंक पेंट सूट गॉर्जियस लग रहा है। इसके संग कंट्रास्ट ग्रीन दुपट्टा पेयर किया गया है। सूट के मैचिंग की पोटली गजब लुक दे रही है।
आजकल शरारा सूट का काफी फैशन है। ऐसे में आप एक्ट्रेस की तरह लेवेंडर कलर के फ्लोवर पैच शरारा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं।
दशहरा पर पहनने के लिए इशिता के जैसा सिंपल नायरा कट सिल्क अनारकली सूट भी बेस्ट रहेगा। इसके संग गजरा बन हेयर स्टाइल खूब जचेंगी।