ऑस्कर अवॉर्ड में जाएगी डंकी? जानें डिटेल्स


By Amrendra Kumar Yadav11, Jan 2024 02:38 PMjagran.com

शाह रुख खान की डंकी फिल्म

साल 2023 के आखिर में शाह रुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा रहा।

पठान, जवान के बाद डंकी से मचाया गदर

शाह रुख खान के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा, शाह रुख ने 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और पहले पठान और फिर जवान से खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि डंकी फिल्म जवान और पठान की तरह हिट नहीं रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है।

ऑस्कर में भेजने की तैयारी

मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेकर्स इसे ऑस्कर में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 220 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है।

क्या है कहानी

फिल्म की कहानी ऐसे लोगों पर आधारित है जो अपना देश छोड़कर अच्छे भविष्य की तलाश में विदेशों में जाने का प्लान करते हैं। हालांकि इसके लिए लोग अवैध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

फिल्म की कहानी है बेहतरीन

फिल्म में अवैध ढ़ंग से दूसरे देश में जाकर बसने की कहानी को बखूबी ढंग से दिखाया गया है। इसमें इमोशन और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है।

ऑस्कर में भेजी जाएगी फिल्म

ऐसी खबरें लगातार चर्चा में है कि फिल्म को आगामी ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा जाएगा, हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पहले भी शाह रुख की मूवी

ऑस्कर के लिए हुई हैं नॉमिनेट इससे पहले भी शाह रुख खान की फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं, इन फिल्मों में स्वदेश और पहेली हैं।

23 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

ऑस्कर अवार्ड 2024 का आयोजन 11 मार्च को किया जाएगा, हालांकि इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 जनवरी है। हाल में आई विक्रांत मेसी की फिल्म ‘12th Fail’ को ऑस्कर के लिए भेजा गया है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com