Urfi Javed एनिमल प्रिंट मोनोकिनी ड्रेस पहन बनी 'चीता' शेयर किया 'Wild Look'


By Shradha Upadhyay20, Dec 2022 05:14 PMjagran.com

मोनोकिनी ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल में अपना एनिमल प्रिंट मोनोकिनी ड्रेस लुक शेयर किया है।

वाइल्ड लुक

एक्ट्रेस का चीता प्रिंट ड्रेस में वाइल्ड लुक देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं।

वायरल

हर बार की तरह एक बार फिर उर्फी का ये लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

किलर

डीवा इस एनिमल प्रिंट ड्रेस में बेहद किलर नजर आ रही हैं।

चीता लुक

उर्फी इस चीता प्रिंट ड्रेस को पहन जंगल में चीते की तरह दहाड़ती भी नजर आई।

सिजलिंग लुक

डीवा का इस रिवीलिंग ड्रेस में सिजलिंग लुक देख फैंस बेताब हो गए थे।

अतरंगी अवतार

उर्फी ने अपने इस साइकिल की चैन ड्रेस वाले अतरंगी अवतार से भी इंटरनेट पर आग लगा चुकी हैं।

ALL PHOTO CREDIT : INSTAGRAM