उर्फी जावेद ने हाल में अपना एनिमल प्रिंट मोनोकिनी ड्रेस लुक शेयर किया है।
एक्ट्रेस का चीता प्रिंट ड्रेस में वाइल्ड लुक देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं।
हर बार की तरह एक बार फिर उर्फी का ये लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
डीवा इस एनिमल प्रिंट ड्रेस में बेहद किलर नजर आ रही हैं।
उर्फी इस चीता प्रिंट ड्रेस को पहन जंगल में चीते की तरह दहाड़ती भी नजर आई।
डीवा का इस रिवीलिंग ड्रेस में सिजलिंग लुक देख फैंस बेताब हो गए थे।
उर्फी ने अपने इस साइकिल की चैन ड्रेस वाले अतरंगी अवतार से भी इंटरनेट पर आग लगा चुकी हैं।