औषधीय गुणों से भरपूर आंवला कई स्वास्थ्य समस्याओं में बेहद कारगर है। यह बीते कई वर्षों से लोगों इलाज करता आ रहा है।
पोषक तत्वों से भरपूर यह फल विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो इसे आपके पूरे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद बनाता है।
आंवले में शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मौसमी फ्लू और संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं।
यही वजह है कि आंवले का जूस भी आपकी सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है।
अगर आप अक्सर पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो आंवले का जूस का इसमें काफी फायदेमंद साबित होगा।
विटामिन सी से भरपूर आंवला अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। ऐसे में रोज सुबह खाली पेट आंवले का रस पीने से आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगी।
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आंवले का रस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में रोज सुबह खाली पेट आंवले का रस पिएं।
आंवले में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने और पुरानी स्वास्थ्य स्थितियों के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com