वजन घटाने के लिए सुबह क्या पीना चाहिए?


By Farhan Khan23, Jun 2024 03:36 PMjagran.com

वजन बढ़ना

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते वजन का बढ़ना अब बिल्कुल आम होता जा रहा है और यह किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है।

वजन घटाने के लिए घरेलू ड्रिंक्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कुछ घरेलू ड्रिंक्स और एक्सरसाइज बताई जाती हैं, जो वजन घटाने में कारगर मानी जाती हैं।

वजन घटाने के लिए पिएं यह ड्रिंक

आज हम आपको एक ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बताएंगे, जिसका सुबह में सेवन करने से आपका वजन कम हो सकता है।

मिनरल्स से भरपूर धनिया का पानी

हम आपको धनिया का पानी पीने के बारे में बता रहे हैं। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिसे पीने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आपका वजन कंट्रोल में रहता है।

वजन घटाने के लिए ऐसे पिएं

वजन घटाने के लिए सोने से पहले 3 चम्मच धनिया को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इस पानी को छानकर खाली पेट पी लें। रोजाना सुबह इस पानी को पिया जा सकता है।

ओवरऑल हेल्थ होगी बेहतर

धनिया का पानी को रोज पीने से न सिर्फ वजन कंट्रोल में रहेगा बल्कि आप अपनी ओवरऑल हेल्थ को भी सुधार सकते हैं।

पाचन में सुधार

धनिया का पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है, जिससे गैस और पेट फूलने जैसी समस्याएं कम होती हैं।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए भी धनिया का पानी पिया जा सकता है।

अगर आप भी वजन भी घटाना चाहते हैं, तो धनिया का पानी जरूर पिएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com