Donal Bisht ने लहंगे में दिए बेहद किलर पोज, देखें तस्वीरें


By Prakhar Pandey06, Nov 2022 02:08 PMjagran.com

किलर पोज

ट्रेडिशनल आउटफिट में एक्ट्रेस का ये पोज लोगों को बेहद किलर लग रहा हैं।

ओवरऑल लुक

तस्वीर में डोनल ने मल्टीकलर लहंगा, हाथों में ज्वेलरी और कानों में झुमका पहना हुआ हैं।

लहंगे में कयामत

एक्ट्रेस एथनिक आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। ग्रीन लहंगे में एक्ट्रेस कयामत ढहाती नजर आ रही हैं।

एंजल

सिल्वर सेक्विन लहंगे में डोनल किसी एंजल से कम नहीं लग रही है। एक्ट्रेस की ड्रेस से मैचिंग ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।

स्लेइंग इन साड़ी

व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और सिल्वर सेक्विन ब्लाउज में एक्ट्रेस का लुक लोगों को बेहद स्लेइंग लग रहा हैं।

फैशनिस्टा

एक्ट्रेस ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक में आए दिन अपने आकर्षक अंदाज से इंस्टा पर छाई रहती हैं।

All Photo Credits: Instagram/Donal Bisht