उर्फी ने खतरनाक चीजों से बनाई गजब की ड्रेसेस 


By Akanksha Jain06, Apr 2023 02:17 PMjagran.com

अतरंगी फैशन

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से काफी सुर्खियां बटोरती हैं। आज हम आपको उर्फी जावेद के खतरनाक चीजों से बनी ड्रेसेस बताएंगे। 

डिफरेंट लुक्स

उर्फी जावेद का हर लुक काफी डिफरेंट होता है। उनके आउटफिट के आइडियाज कई लोगों को पसंद आते हैं तो किसी को नहीं आते।

ब्लेड ड्रेस

एक्ट्रेस को अपने आउटफिट से एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। एक बार उन्होंने ब्लेड से ड्रेस बनाई थी।

साइकिल की चैन

उर्फी जावेद आए दिन अपने लेटेस्ट लुक्स शेयर करती रहती हैँ। एक्ट्रेस ने ये ड्रेस साइकिल की चैन से बनाई है।

जंजीर ड्रेस

जंजीर से बनी इस ड्रेस में उर्फी की फोटोज काफी वायरल हुई थी। फैंस ने इस लुक की तारीफ भी बहुत की थी। 

ड्रेस पड़ी भारी

कई बार ऐसे भी होता है कि उर्फी वो अपनी अतरंगी ड्रेस की वजह से परेशानी भी झेलना पडती है। एक्ट्रेस को जंजीर ड्रेस से चोट आई थी।

नाखून की ड्रेस

इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने एक बार नाखून से बनी हुई ड्रेस की वीडियो शेयर की थी।

टेप से बनाई ड्रेस

रेड टेप से बनी ये ड्रेस का आइडिया काफी अलग है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ