क्‍या चाय पीने से सच में काला हो जाता है रंग? जानिए


By Farhan Khan12, Jun 2023 04:12 PMjagran.com

चाय

अधिकतर लोग सुबह में चाय पीना पसंद करते हैं और चाय पीने से ही उनकी सुबह होती है।

सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक

भारत में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है। खुशी हो या गम हर मौके पर चाय जरूरी है।

रंग सांवला

हालांकि कुछ लोग सिर्फ इसलिए चाय पीने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि चाय पीने से उनका रंग सांवला हो जाएगा।

आइए जानें

क्या सच में ऐसा है कि चाय पीने से इंसान का रंग काला या सांवला हो सकता है? आइए आज इस बात को पोस्टमार्टम करते हैं।

विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के मुताबिक चाय पीने से स्किन का रंग काला हो सकता है इसको लेकर अभी तक कोई भी वैज्ञानिक प्रूफ नहीं मिला है।

बड़े-बुजुर्ग की कहावत

ऐसे में यह बात एकदम साबित होती है और बचपन में ये बातें बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों को डराने के लिए कहा करते थे।

कैफीन

बुजुर्ग के ये बात इसलिए कहते थे क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा होती है जो कि बच्चों के लिए सही नहीं मानी जाती।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com