मंदिर की सीढ़ियों पर ये श्लोक बोलने से आएगी समृद्धि


By Farhan Khan12, Jun 2023 02:58 PMjagran.com

मंदिर जाना

सनातन धर्म में मंदिर जाने का बहुत महत्व है, जिसमें बताया गया है कि रोजाना मंदिर जाने से आपके जीवन खुशहाली से भर सकता है।

सीढ़ियों पर बैठे

शास्त्रों में बताया गया है, जब भी आप किसी मंदिर में जाए तो वहां सीढ़ियों पर जरूर बैठे।

देवता का मुख

शास्त्रों में मंदिर के शिख को देवता का मुख और सीढ़ियों को उनके चरण के रूप में देखा जाता है।

समस्याओं का समाधान

ऐसा करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

भगवान का स्मरण

मंदिर की सीढ़ियों में बैठकर भगवान का स्मरण करते हुए कुछ श्लोक बोलने चाहिए।

ये श्लोक

आप ये श्लोक बोल सकते हैं, अनायासेन मरणम्, बिना देन्येन जीवनम्। देहान्त तव सानिध्यम्, देहि मे परमेश्वरम्।।

बिना तकलीफ के मृत्यु

इस श्लोक का अर्थ है कि हे प्रभु, बिना किसी कष्ट और तकलीफ के हमारी मृत्यु हो। हमें किसी सहारे की जरुरत न पड़े न ही हम किसी पर निर्भर रहे।

स्वरूप का ध्यान

मंदिर में अच्छी तरह भगवान के दर्शन करने के बाद सीढ़ियों पर बैठकर नेत्र बंद करके उस स्वरूप का ध्यान करें।

दोबारा करें

अगर आपको भगवान का स्वरूप ध्यान में नहीं आता तो आप दोबारा मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन कर सकते हैं।