राधिका आप्टे ने 2005 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और अब तक वो 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
राधिका आप्टे के काम की बात करें तो उन्होंने अपने 17 साल के करियर में कई हिट फिल्में दीं। फिल्मों की लिस्ट में 'अंधाधुन' और 'शोर इन द सिटी' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।
एक्ट्रेस टैलेंटेड होने के साथ-साथ खूबसूरत भी हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
एक्ट्रेस अब तक हिन्दी फिल्मों के अलावा मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
राधिका ने मांझी- द माउंटेनमैन और कबाली जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया
राधिका ने बॉलीवुड डेब्यू 2005 में आई ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी। इस फिल्म में संजय दत्त और शाहिद कपूर भी थे।
साल 2018 में एक्ट्रेस ने ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में काम किया था, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी।
एक्ट्रेस 30 सितंबर को आ रही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में भी देखी जाएंगी।