टीवी की फेमस एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं में गोरी मेम के रोल से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। आज डीवा इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक बोल्डनेस से भरा रहता है। फैंस भी उनके हर लुक को जमकर लाइक करते हैं।
आज हम आपको सौम्या टंडन की किलर पार्टी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर पार्टीज में कैरी करके खुद को हॉट लुक दे सकती हैं।
नाइट समर पार्टी के लिए डीवा की शार्ट ब्लैक ड्रेस स्टॉकिंस और बूट लुक बेस्ट रहेगी। इसके साथ रेड लिपस्टिक मिनिमल मेकअप खूब जचेगा।
कॉकटेल पार्टी में अभिनेत्री का ब्लू हाई स्लिट साटन गाउन आपके लुक को बोल्ड बना देगा। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप टच दिया जा सकता है।
क्लब पार्टीज में सौम्या टंडन की डेनिम स्कर्ट टॉप में आप खुद को हुस्न की परी बना सकती हैं। इस लुक से कोई अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।
पार्टी में सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह ब्लैक प्लेन पेंट मल्टीकलर नूडल स्ट्रैप क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं।
पार्टी के लिए सौम्या टंडन का पिंक साटन गाउन भी अच्छा ऑप्शन है। ये आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगा।