हर किसी की इच्छा होती है कि वह दिन-रात चौगुनी तरक्की करे, इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत भी करता है लेकिन कई बार ऐसा समय आता है कि काम रुक जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि व्यक्ति के कर्मों के साथ-साथ भाग्य का भी बहुत महत्व होता है, ऐसे में सफलता पाने के लिए गोमती चक्र रख सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे गोमती चक्र के इस्तेमाल से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आ सकती हैं।
तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर कपड़े में बांध लें, इसके बाद इसे हमेशा अपने पर्स या बैग में पास रखें, जल्द ही सफलता मिलेगी।
सोमवार के दिन 11 गोमती चक्र लेकर हल्दी का तिलक लगाएं और भगवान शिव को प्रणाम करते हुए पीले वस्त्र में बांध दें, कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देने लगेगा।
यदि बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है, तो11 गोमती चक्र और तीन छोटे नारियल लेकर उसकी विधिवत पूजा करें और उसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर ऑफिस, फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर लटका दें।