हिंदू नववर्ष के तीसरे महीने यानी ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस वर्ष कुल चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं।
बड़ा मंगल पर भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। कोई मनोकामना पूर्ति या फिर विशेष कार्य में सफलता के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इस दिन गरीबों को दान देने का बहुत महत्व है। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
बड़े मंगल पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद दूध का दान करें। मान्यता है कि इस दान से व्यक्ति को स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
इस दिन घी का दान भी किया जा सकता है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।
अगर आप मांगलिक दोष से पीड़ित हैं, तो बड़े मंगल के दिन मसूर की दाल का दान करें। इससे मांगलिक दोष समाप्त होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय माने जाते हैं। बड़े मंगल पर बजरंगबली को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद लोगों में प्रसाद बांटें। इससे आय में वृद्धि होती है।
मान्यता है कि मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करने से गुप्त शत्रुओं का नाश होता है।
ऐसे में गुप्त शत्रु का नाश करने के लिए लाल मिर्च जरूर दान करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com