जीवन में हर किसी को सुख-समृद्धि की चाहत होती है, इसके लिए लोग तमाम उपाय भी करते हैं। सुख-समृद्धि के लिए पॉजिटिविटी की दरकार होती है।
वहीं नेगेटिविटी आने से तरक्की में बाधा आती है, ऐसे में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको करने से नेगेटिविटी दूर होती है और कार्यों में सफलता मिलती है।
घर में साफ-सफाई बेहद जरूरी है, ऐसा माना जाता है कि साफ-सफाई वाले स्थान पर माता लक्ष्मी का वास होता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ऐसा करने से जीवन में धन की कमी नहीं होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे सुख-समृद्धि आती है।
रोजाना सूर्यदेव को जल देने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है।
सूर्य देव को साहस, यश और वैभव का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में सूर्य देव को रोजाना जल देने से व्यक्ति को खूब यश मिलता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
तुलसी के पौधे का बहुत महत्व माना गया है, इस पौधे में रोजाना जल देने से और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है, ऐसे में तुलसी की पूजा करने से माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इन कामों को करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com