हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष स्थान दिया गया है। हर घर के आंगन में तुलसी जी जरूर देखने को मिल जाएंगी।
इसके अलावा तुलसी में औषधीय गुण भी होते हैं। जो कि कई तरह के बीमारी सर्दी,खांसी जुकाम और बुखार में काफी लाभदायक होती है।
तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र में भी विशेष दर्जा दिया गया है। तुलसी में सुबह जल और शाम को घी का दीपक जलाने से घर में सभी कष्ट दूर होते हैं।
ऐसे में हमें इस पौधे की उचित देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। ताकि ये सूखने न पाए। क्यूंकि तुलसी का सूखना अच्छा नहीं माना जाता है।
यदि आपका भी तुलसी का पौधा सूख रहा है। तो हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनाकर दोबारा तुलसी जी को हरा-भरा बना सकती हैं।
आपका तुलसी का पौधा अगर सूख रहा हो तो आप इसको सुखाकर इसकी पत्तियों का पाउडर बनाकर अब इसे खाद की तरह गमले की मिटटी में डाल दें।
यदि आप रोज तुलसी जी के पास धूप या दीपल जलाते हैं। तो इसको थोड़ा दूर रखें। क्यूंकि धुएं से भी तुलसी की पत्तियां जलने लगती हैं।