होंठ हमारी मुस्कान में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन कई बार काले होंठ हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपके काले होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
काले होंठ को गुलाबी बनाने के लिए आप शहद, चीनी और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
इसके लिए आपको एक चम्मच शहद, एक चम्मच शक्कर और 1 चम्मच नारियल तेल लेकर इन्हें आपस में अच्छे से मिक्स कर लें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें।
जब ये चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इन तीनों चीजों से अपने होठों की मसाज करें। लगभग 5 मिनट तक मसाज करें और उसके बाद होठों को पानी से धोकर साफ कर लें।
नींबू का रस भी होठों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें विटामिन-सी, विटामिन-बी6, पोटैशियम, फ्लेवोनोइड्स, और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
नींबू का रस होठों पर लगाने के लिए सबसे पहले नींबू के रस में शहद मिलाएं। जब ये दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो होठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद होठों को धो लें।
कई बार डिहाइड्रेशन की वजह से भी आपके होंठ काले हो सकते हैं। काले होठों की समस्या से राहत के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com