काल सर्प दोष से राहत के लिए अपनाएं ये उपाय


By Farhan Khan02, Jan 2026 06:16 PMjagran.com

कालसर्प दोष लगना

ज्योतिषियों की मानें तो शुभ ग्रहों के साथ राहु या केतु की युति होने पर कुंडली में कई दोष लगते हैं। इनमें एक कालसर्प दोष है। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। काल सर्प दोष लगने से जीवन में अनहोनी हो सकती है।

कालसर्प दोष से राहत के उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो इससे आपको काल सर्प दोष से राहत मिल सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।

काले तिल अर्पित करें

अगर आप हर सोमवार को भगवान शिव का काले तिल मिश्रित गंगाजल से अभिषेक करें। इससे आपको काल सर्प दोष से राहत मिल सकती है। जीवन में आपको एक बार यह उपाय जरूर करें।

नाग देवता की पूजा करें

नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग देवता की विधि अनुसार पूजा करें। हालांकि इस दौरान आपके मन में किसी भी तरह का नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए।

नाग-नागिन का जोड़ा नदी में प्रवाहित करें

किसी पवित्र नदी में चांदी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें। अगर आप यह उपाय करते हैं, तो इससे आपको जल्द ही काल सर्प दोष से राहत मिल सकती है।

महामृत्युंजय का जप करें

अगर आप कालसर्प दोष की समस्या से परेशान है और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको नियमित रूप से शिव जी का पूजन और महामृत्युंजय का जप करना चाहिए। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।

पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें

जो जातक काल सर्प दोष से राहत पाना चाहते हैं। उन जातकों को शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और सात परिक्रमा करें। जल्द ही आपका काम हो जाएगा।

काले कंबल का दान करें

गरीबों को काले कंबल आदि दान करने और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर या नासिक में कालसर्प दोष की पूजा करवाने से आपको जल्द ही काल सर्प दोष से राहत मिल सकती है।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com