सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है।
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से व्यक्ति की बंद किस्मत का ताला खुल जाता है। घर में समृद्धि आती है। परिवार के सदस्यों की आय धीरे-धीरे बढ़ने लगती है।
आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शनिवार के दिन आजमाने से आपका जीवन बदल सकता है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक नींबू में 4 लौंग लगानी चाहिए और इस नींबू को हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी को चढ़ाना चाहिए।
बजरंगबली जी को नींबू चढ़ाने के बाद आपको मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। देखना जल्द ही आप हर काम में सफल हो जाएंगे। यह उपाय काफी कारगर माना जाता है।
बुरी नजर से बचने के लिए आपको एक नींबू लेकर व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार उतारना है। इसके बाद इस नींबू के 4 टुकड़े करें और किसी सुनसान जगह पर फेंक आएं।
हालांकि आपको बात का खासतौर से ध्यान रखना है कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। नहीं, तो उपाय सफल नहीं हो पाएगा।
घर में लड़ाई-झगड़े की समस्या से राहत के लिए आपको नींबू को किसी चौराहे पर जाकर उसे सात बार अपने ऊपर से घुमाएं। इसके बाद नींबू को दो भागों में काट दें।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com