बुधवार को करें ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम


By Farhan Khan21, Feb 2024 07:00 PMjagran.com

गणेश की पूजा

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन के साथ की जाती है। ताकि वे कार्य बिना किसी बाधी के पूरे किए जा सके।

गजानन की आराधना करें

अगर आपको किसी शुभ कार्यों में बार-बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन गजानन की आराधना अवश्य करें।

महामंत्रों का जाप करें

इसके साथ ही, बुधवार के दिन महामंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और जातक के सभी कार्य सिद्ध होते हैं।

कष्ट और संकट होंगे दूर

भगवान गणेश को बुधवार का दिन बेहद प्रिय है। इस दिन गणेश जी की पूजा और ज्योतिष उपाय साधक के जीवन में आ रहे कष्ट और संकट को दूर कर सकते हैं।

इन मंत्रों का करें जाप

बुधवार के दिन किसी भी समय इन मंत्रों का जाप आपके जीवन को खुशहाल और सुखी बना सकता है। आइए इनके बारे में जानें।

बिगड़े काम बनेंगे

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

दूर होंगी समस्याएं

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥ विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः। द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌॥ विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌

ग्रह दोष से मुक्ति

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।। धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।

अगर आपकी भी कोई बिगड़ा काम नहीं बन रहा तो ऐसे में इन मंत्रों का जाप करने से आपको हर काम सफलता मिलेगी।