नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की


By Farhan Khan19, Dec 2025 06:02 PMjagran.com

नया साल आने में कुछ दिन बाकी

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। हिंदू धर्म शास्त्र में नए साल का खास महत्व माना जाता है। नया साल जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक है।

नए साल के पहले दिन करें ये उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप नए साल के पहले दिन आजमाते हैं, तो इससे आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।

घर में होगा धन का आगमन

अगर आप नए साल की पहली सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठने के बाद स्नान आदि से निवृत्त होकर उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य देते हैं, तो इससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है।

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

जो जातक कर्ज जैसी भयंकर समस्या से परेशान है और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन जातकों को नए साल के पहले दिन सूर्य देव को अर्घ्य देते समय ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास

घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता रहे और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो जाए, तो ऐसे में आपको नए साल के पहले दिन सुबह घर की साफ-सफाई करनी चाहिए और मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों का तोरण लगाना चाहिए।

मनोकामनाएं होंगी पूरी

नए साल के पहले दिन गणेश जी और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं। दिन-रात तरक्की हो सकती है।

खुल जाएगी किस्मत

साल के पहले दिन अपनी क्षमता के अनुसार अन्न, वस्त्र या धन का दान किसी जरूरतमंद को करें। यह उपाय करने से आपकी बंद किस्मत का ताला खुल सकता है। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।

नेगेटिव भाव न रखें

हालांकि, नए साल के पहले दिन ये उपाय करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके मन में किसी भी तरह का नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए। नेगेटिव भाव अक्सर काम बिगाड़ देते हैं।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com