हिंदू धर्म शास्त्र में कालाष्टमी का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। हर माह की आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है।
मासिक कालाष्टमी का व्रत रखने से काल भैरव देव की कृपा से विशेष कार्यों में सफलता मिल सकती है और व्यक्ति का जीवन संवर जाता है।
मासिक कालाष्टमी का व्रत इस बार 18 जून को रखा जाएगा। वहीं, शुभ मुहूर्त की बात करें, तो यह 18 जून को दोपहर 1 बजकर से 19 जून को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें कालाष्टमी पर अपनाने से आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
परिवार के सदस्यों की आय में बढ़ोतरी हो जाए, तो इसके लिए आपको काल भैरव बाबा को काले तिल चढ़ाने चाहिए। जल्द ही आपका काम बन जाएगा।
अगर आप आर्थिक संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पूरी श्रद्धा भाव के साथ भैरो बाबा की पूजा-अर्चना करना चाहिए और उनके मंत्रों का जप करना चाहिए।
मासिक कालाष्टमी पर भैरव जी के चरणों में एक काले रंग का धागा अर्पित करते हुए ऊँ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ मंत्र का जप करने से गृह क्लेश का खात्मा हो सकता है।
जो जातक कालाष्टमी पर कुत्ते को घी में चुपड़ी खिलाता है, तो इससे जातक के सभी बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं। कुत्ता भगवान भैरव का वाहन माना जाता है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com