नए साल में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये 5 काम


By Mahak Singh24, Dec 2022 07:41 PMjagran.com

New Year

नया साल जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसे में साल की शुरुआत के साथ ही आपको त्वचा की देखभाल को लेकर कुछ खास आदतों को अपनाना चाहिए।

ग्लोइंग स्किन

आइए जानते हैं नए साल में आपको कौन से स्किन केयर टिप्स अपनाने चाहिए, ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ दिखे।

हेल्दी फूड्स

ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में फल और सब्जियां जरूर शामिल करें, खूब पानी पिएं, जंक फूड खाने से बचें।

रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें

अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी असर पड़ता है, जिससे त्वचा की चमक चली जाती है, अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो पर्याप्त नींद लें।

मेकअप रिमूव

अगर आप मेकअप लगाती हैं तो रात को सोने से पहले अपना चेहरा साफ कर लें। अगर आप मेकअप नहीं हटाती हैं, तो इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।

फेस मास्क

अगर आप हेल्दी स्किन चाहती हैं तो हफ्ते में एक या दो बार फेस मास्क जरूर लगाएं।

सनस्‍क्रीन

घर से बाहर जाते समय त्वचा पर सनस्क्रीन क्रीम लगाना न भूलें, इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है।