रात को सोने से पहले करें ये 2 काम, तेजी से बढ़ेंगे बाल


By Shradha Upadhyay25, May 2024 11:00 PMjagran.com

घने और लंबे बाल

हर कोई अपने बाल घने और लंबे देखना चाहता है। इसके लिए हम कई तरह एक उपाय भी करते हैं। लेकिन उनमें से कुछ असर करते हैं, और कुछ नहीं।

बालों को नुकसान

वही आजकल बिगड़ते बालों की वजह हमारी मॉडर्न लाइफ स्टाइल है। आजकल हर दूसरा व्यक्ति बालों में स्ट्रेटनिंग, कैरेटिन, स्मूदनिंग आदि करा रहा है। जो कि कैमिकल युक्त होने की वजह से हमारे बालों और बुरा असर डाल रहे हैं।

तरह-तरह के तेल शैंपू

इसके अलावा आज मार्केट में सिर में लगाने के लिए आपको हजारों तरह के सीरम, तेल और शैंपू मिल रहे हैं। इनमें मौजूद केमिकल की मात्रा हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है।

रात में बालों की देखभाल

आपने शायद सुना होगा कि रात में यदि हम स्किन केयर या बालों में कुछ लगाकर सोते हैं तो उसका असर ज्यादा पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको नाइट हेयर केयर रूटीन बताने जा रहे हैं।

बालों में तेल की मालिश

आपको हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में किसी भी तेल की अच्छी तरह मालिश करके सोना चाहिए। इसके बाद आप सुबह बाल धो लें। ये आपकी हेयर ग्रोथ में मदद करेगा।

बांध कर सोएं

हमेशा अपने बालों को रात में बांध कर सोना चाहिए। यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप इसकी ब्रेड बना सकती हैं या हल्का जूड़ा भी बांध सकती हैं। ये आपके बालों के लिए अच्छा रहेगा।

बालों की केयर

हमें अपने बालों को अच्छा बनाने के लिए उनकी केयर भी बहुत जरूरी होती है। इस में आप रात में सोने से पहले ये दो टिप्स अपनाकर बालों को लंबा और घना बना सकते हैं।

ऐसे ही लंबे बालों के टिप्स जानने के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ