इन परिस्थितियों में करेंगे हनुमान जी की पूजा तो आएगा संकट


By Akanksha Jain23, Apr 2024 11:16 AMjagran.com

हनुमान जयंती 2024

आज यानी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है, जिसके चलते आज हम आपको बताएंगे कि किन परिस्थितियों में हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए।

बिना नहाए

ये तो हर कोई जानता है कि बिना नहाए भगवान जी की पूजा नहीं करना चाहिए। अगर आप बिना नहाए हनुमान जी की पूजा करते हैं तो नकारात्मक फल मिलता है।

फटे और गंदे कपड़े

हनुमान जी की पूजा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। फटे और गंदे कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए।

शव यात्रा से वापस आने के बाद

अगर आप शवयात्रा से आए हैं तो आप हनुमान जी या फिर किसी भी भगवान की पूजा नहीं कर सकते हैं। शव यात्रा से वापस आने के बाद दूसरे दिन ही पूजा की जा सकती है।

मुंह होना चाहिए साफ

अगर आप हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो आपका मुंह बिल्कुल साफ होना चाहिए। आपके मुंह में किसी भी प्रकार की जूठन नहीं होना चाहिए।

पीरियड्स के दौरान

जब महिला पीरियड्स पर हो तो उसे हनुमान जी समेत किसी भी भगवान की पूजा करना वर्जित होता है।

संतान होने पर

परिवार में संतान के जन्म से लेकर आगे के 10 दिनों तक हनुमान जी सहित किसी अन्य देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए।

सूतक काल के दौरान

सूतक काल के दौरान भी पूजा करना वर्जित होता है। किसी की मृत्यु हो जाए या फिर ग्रहण लगे उस दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए।

आध्यात्मिक की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com

कुंडली में दिखते हैं राहु के अशुभ होने के ये संकेत