हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन अच्छे से बीते, कोई परेशानी ना आए।
आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें सुबह उठते ही नहीं देखना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि अगर आप सुबह उठकर शीशा देखते हैं तो पूरी रात की सारी नेगेटिविटी आपको आईने से मिल जाती है।
वास्तु के अनुसार रात के समय किचन में झूठे बर्तन छोड़ने से दरिद्रता बढ़ती है साथ ही लक्ष्मी जी भी नाराज होती हैं। इसलिए हमेशा सोने से पहले बर्तन धोने के साथ ही किचन को भी साफ करें।
अगर आप सुबह उठकर बंद घड़ी देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका बुरा समय शुरू हो गया है।
सुबह उठते ही किसी आक्रामक पशु या पक्षी की तस्वीर नहीं देखनी चाहिए, क्योंकि इसे देखने से आप दिन भर किसी न किसी विवाद में उलझे रहेंगे।