पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते हैं देवी-देवता


By Farhan Khan06, Sep 2025 07:11 PMjagran.com

पूजा करना

जब हम पूजा करते हैं, तो इससे न केवल देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होता है। वहीं, पूजा के नियम भी जरूरी है।

पूजा के दौरान न करें ये गलतियां

आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको पूजा के दौरान भूल से भी नहीं करनी चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

मन में नेगेटिव भाव न आएं

पूजा के दौरान आपके मन में किसी भी तरह के नेगेटिव भाव नहीं आने चाहिए और अगर आ रहे हैं, तो ऐसे में आपको तुरंत भगवान से माफी मांगनी चाहिए।

आपका मुख घर के मंदिर की ओर रखें

जब आप पूजा कर रहे हो, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख घर के मंदिर की ओर होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखने से देवी-देवता आपसे नाराज हो सकते हैं।

साफ-सफाई का ख्याल रखें

पूजा करने के लिए जरूरी है कि साफ-सफाई का खासतौर से ख्याल रखा जाए। ऐसे में सबसे पहले स्नान करें और स्नान करने के बाद साफ कपड़े धारण करके पूजा करें।

सूर्यास्त के समय पूजा करें

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, आपको ब्रह्म मुहूर्त और सूर्यास्त के समय ही पूजा करनी चाहिए। दोपहर में आपको पूजा नहीं करनी चाहिए। इससे आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा।

पूजा करते समय चेहरे पर मुस्कान रखें

जब भी आप पूजा करें, तो आपके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान होनी चाहिए। गुस्से में पूजा करने से कोई लाभ नहीं मिलता और काम भी बनते-बनते बिगड़ सकते हैं।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com